Last Updated: Monday, January 23, 2012, 15:45
कोलंबो : तिलकरत्ने दिलशान ने दक्षिण अफ्रीका में टीम के टेस्ट और एकदिवसीय श्रृंखला में खराब प्रदर्शन के बाद आज श्रीलंका के कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया।
दिलशान के स्थान पर अनुभवी महेला जयवर्धने को फिर से यह जिम्मेदारी सौंपे जाने की संभावना है लेकिन श्रीलंका क्रिकेट ने अभी तक इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की है। दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को टेस्ट श्रृंखला में 2-1 से जबकि वनडे में 3-2 से हराया।
पैंतीस वर्षीय दिलशान ने दक्षिण अफ्रीका से ही अपना इस्तीफा श्रीलंका क्रिकेट को भेजा है। यह पहले ही लग रहा था कि दिलशान कप्तानी छोड़ देंगे क्योंकि उनकी अगुवाई में श्रीलंका ने इंग्लैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका में श्रृंखला गंवायी और इसके अलावा वह आस्ट्रेलिया से घरेलू श्रृंखला जीतने में भी नाकाम रहा। उन्होंने पिछले साल अप्रैल में विश्व कप फाइनल में भारत के हाथों हार के बाद कुमार संगकारा से कप्तानी संभाली थी।
कप्तान रहते हुए दिलशान की खुद की फार्म भी खराब रही। इसके अलावा डरबन की ऐतिहासिक जीत को छोड़ दिया जाए तो टेस्ट और एकदिवसीय श्रृंखला में हार से दिलशान पर काफी दबाव था। लगातार असफलता के कारण खेल मंत्री महिंदानंदा अलुथगामगे ने पिछले सप्ताह राष्ट्रीय चयनसमिति भंग कर दी थी और उसके स्थान पर नयी टीम गठित की थी। कोच ज्योफ मार्श को भी अपना पद छोड़ने के लिए कहा गया है। उनके स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कोच ग्राहम फोर्ड कोच पद की जिम्मेदारी संभालेंगे।
(एजेंसी)
First Published: Monday, January 23, 2012, 21:15