Last Updated: Tuesday, March 26, 2013, 16:50

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग के शुरू होने से लगभग एक सप्ताह पहले श्रीलंकाई खिलाड़ियों की इस टी20 लीग में भागीदारी खतरे में पड़ गयी है, क्योंकि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने राज्य में सिंहलीज विरोधी भावनाओं के चलते श्रीलंका के क्रिकेटरों की मेजबानी करने से इन्कार कर दिया है। जयललिता ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर साफ किया है कि राज्य में आईपीएल मैचों को तभी अनुमति दी जाएगी जबकि इन मैचों में श्रीलंका का कोई खिलाड़ी, अंपायर, अधिकारी या सहयोगी स्टाफ शामिल नहीं हो।
इस नये घटनाक्रम का मतलब है कि श्रीलंकाई खिलाड़ी चेन्नई में होने वाले आईपीएल मैचों में भाग नहीं ले पाएंगे हालांकि बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी समाधान ढूंढने के लिये इस मसले पर बातचीत कर रहे हैं। बीसीसीआई या आईपीएल संचालन परिषद ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है लेकिन पता चला है कि आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों को सलाह दी गयी है कि चेन्नई में होने वाले मैचों में वे अपने खिलाड़ियों को नहीं उतारें। श्रीलंका के 13 खिलाड़ी तीन अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल में भाग ले रहे हैं जिनमें से दो संबंधित टीमों के कप्तान भी हैं।
चेन्नई सुपरकिंग्स के मेजबान स्थल चेन्नई में कुल दस मैच होंगे जिनमें एलिमिनेशन के दो मैच भी शामिल हैं। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि चेन्नई में मैच कराये जाएंगे। आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा, ‘‘ताजा घटनाक्रम के बाद हम स्थिति की समीक्षा कर रहे है और हम फैसला करेंगे। लेकिन टूर्नामेंट पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा और चेन्नई में भी मैच होंगे। ’’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 26, 2013, 16:50