Last Updated: Wednesday, March 27, 2013, 15:51

नई दिल्ली : श्रीलंका के पूर्व दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर टीम के सदस्य मुथैया मुरलीधरन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की गवर्निग कमेटी के उस निर्णय पर निराशा व्यक्त की है, जिसमें यह कहा गया है कि चेन्नई में होने वाले मैचों में श्रीलंकाई खिलाड़ी हिस्सा नहीं लेंगे। गौरतलब है कि आईपीएल की गवर्निग काउंसिल ने मंगलवार को फैसला किया कि राजनीतिक स्तर पर जारी विरोध को देखते हुए श्रीलंका के खिलाड़ी चेन्नई में होने वाले लीग के मुकाबलों में नहीं खेलेंगे।
मुरलीधरन ने कहा, यह क्रिकेट के लिए निराशा भरा दिन है। हमारे खिलाड़ियों को भारत के कुछ हिस्सों में खेलने की इजाजत नहीं है। यह सरकार का निर्णय है। अगर वह सुरक्षा नहीं प्रदान कर सकती है तो हमें सावधानी बरतनी होगी। मैंने इस बारे में अपनी टीम से बात की है, उन्हें कोई समस्या नहीं है। मैं चैन्नई के अलावा दूसरी जगह पर खेल सकता हूं।
श्रीलंकाई तमिल मुरलीधरन ने कहा कि बतौर तमिल, मैं अपनी टीम में लिए 20 साल तक खेलता रहा और मुझे कोई समस्या नहीं हुई। मेरे पूरे करियर के दौरान श्रीलंका सरकार और बोर्ड ने मेरा साथ दिया। मुरलीधरन ने कहा कि भारत में चिंतित अधिकारियों को श्रीलंका में जाकर देखना चाहिए कि वहां हम कैसे जीवन व्यतीत कर रहे हैं। जो कुछ भी हुआ उसे भूल जाना चाहिए। हम दोबारा किसी तरह का युद्ध नहीं चाहते हैं।
रॉयल चैलेंजर बैंगलोर टीम के सदस्य मुरलीधरन ने कहा, अगर हमें चेन्नई में खेलने दिया जाता है, तो हम वहां जरूर खेलेंगे। चेन्नई मेरा दूसरा घर है। मेरी पत्नी माधीमलार वहीं से हैं। मेरे लिए भावुक स्थिति है। मैं राजनीति में नहीं पड़ना चाहता। हम अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करना चाहते हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 27, 2013, 15:51