Last Updated: Thursday, October 25, 2012, 14:07
कोलंबो: श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने हरफनमौला खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज को एक वर्ष के लिए ट्वेंटी-20 क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया है। उप कप्तान की जिम्मेदारी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा सम्भालेंगे। मैथ्यूज, माहेला जयवर्धने के उत्तराधिकारी होंगे जिन्होंने हाल में घरेलू सरजमीं पर सम्पन्न ट्वेंटी-20 विश्व कप के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। जयवर्धने की कप्तानी में उनकी टीम ट्वेंटी-20 विश्व कप के फाइनल तक का सफर तय करने में सफल रही थी, फाइनल में मेजबान को वेस्टइंडीज ने हराया था।
एक वेबसाइट के मुताबिक श्रीलंका के मुख्य चयनकर्ता अशांता डी मेल ने कहा कि हम मैथ्यूज को एक वर्ष के लिए ट्वेंटी-20 टीम की कप्तानी सौंप रहे हैं। इसके बाद हम उनके प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे। मैथ्यूज पिछले वर्ष जुलाई से उप कप्तान की भूमिका में थे। मलिंगा को भी एक वर्ष के लिए टीम का उप कप्तान बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन बाद न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका का दौरा करेगी जहां वह दो टेस्ट मैच, पांच एकदिवसीय और एकमात्र ट्वेंटी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेगी। 30 अक्टूबर को पाल्लेकेले में ट्वेंटी-20 मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले से मैथ्यूज अपनी कप्तानी की शुरुआत करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 25, 2012, 14:07