Last Updated: Monday, January 14, 2013, 23:59
कोच्चि : एस. श्रीसंत भले ही भारतीय टीम में नहीं है लेकिन इस तेज गेंदबाज ने सोमवार को यहां अभ्यास सत्र के दौरान नेट्स पर गेंदबाजी करके टीम को इंग्लैंड के खिलाफ मंगलवार को होने वाले दूसरे एकदिवसीय मैच के लिए तैयार करने में मदद की।
श्रीसंत ने बेहतरीन फार्म में चल रहे चेतेश्वर पुजारा को गेंदबाजी की। पुजारा को अभी वनडे में पदार्पण करना है। श्रीसंत ने कहा, ‘मैं क्रिकेट को दिलोजान से चाहता हूं। मैच मेरे शहर में खेला जा रहा है।
उन्होंने कहा, ‘मैं पूरी तरह से फिट और तैयार हूं।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, January 14, 2013, 23:59