श्रीसंत ने भगवान के सामने खुद को बताया निर्दोष

श्रीसंत ने भगवान के सामने खुद को बताया निर्दोष

श्रीसंत ने भगवान के सामने खुद को बताया निर्दोषसबरीमाला : जमानत पर छूटे भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत ने संकट से उबरने के लिए ईश्वर का सहारा लेते हुए आज सबरीमाला अयप्पा मंदिर में पूजा अर्चना की। उसने यह भी कहा कि उसने कोई गलत काम नहीं किया है।

श्रीसंत ने मंदिर के बाहर पत्रकारों से कहा,‘ मैंने कोई गलत काम नहीं किया है जिससे स्पॉट फिक्सिंग मामले में मुझे आरोपी ठहराया जाये। अतीत में मैंने कुछ छोटी मोटी गलतियां की है लेकिन ताजा मामले में मैं एकदम बेकसूर हूं। मुझे यकीन है कि यह साबित हो जायेगा।’

उसने कहा,‘भगवान अयप्पा के आशीर्वाद से मैं निर्दोष साबित हो जाउंगा और वह एक नया श्रीसंत होगा।’ श्रीसंत के साथ उसके पिता शांताकुमारन नायर और परिवार के बाकी करीबी सदस्य थे। श्रीसंत कल शाम मंदिर पहुंचे और पांच किलोमीटर पैदल चलकर सबरी पर्वत स्थित मंदिर तक पहुंचे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 15, 2013, 15:11

comments powered by Disqus