Last Updated: Sunday, July 22, 2012, 13:21
हम्बनटोटा (श्रीलंका) : श्रीलंका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज नुवान कुलासेकरा चोट के कारण भारत के साथ खेली जा रही पांच एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के बाकी चार मुकाबलों से बाहर हो गए हैं।
श्रृंखला के पहले मुकाबले में शनिवार को क्षेत्ररक्षण करते समय कुलासेकरा के कमर के निचले हिस्से में चोट लग गई थी। कप्तान माहेला जयवर्धने ने मैच के बाद इसकी पुष्टि की कि कुलासेकरा श्रृंखला के अगले मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे।
वेबसाइट `क्रिकइंफोडॉटकॉम` ने जयवर्धने के हवाले से लिखा है, नुवान श्रृंखला से बाहर हो गए हैं। उन्हें ग्रोइन इंजुरी है। उनका स्कैन हम्बानटोटा में नहीं हो सकता। जब हम कोलम्बो जाएंगे, वहां हम उनका स्कैन कराएंगे तब पता चलेगा कि चोट कितनी गम्भीर है और वह कितने समय तक क्रिकेट से दूर रहेंगे।
उल्लेखनीय है कि इस मुकाबले में श्रीलंका को 21 रनों से हार झेलनी पड़ी थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 22, 2012, 13:21