संगकारा और दिलशान के शतक, गाले टेस्ट ड्रा--Runfest at Galle as the first Test ends in a draw

संगकारा और दिलशान के शतक, गाले टेस्ट ड्रॉ

संगकारा और दिलशान के शतक, गाले टेस्ट ड्रॉगाले : श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने मैच का अपना दूसरा शतक पूरा किया लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ पहला क्रिकेट टेस्ट आज यहां पांचवें और अंतिम दिन नीरस ड्रा के साथ खत्म हुआ। संगकारा ने 105 जबकि सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान ने 126 रन की पारी खेली जिससे श्रीलंका ने चाय के समय अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 335 रन पर घोषित की।

बांग्लादेश को इस तरह अंतिम सत्र में 268 रन बनाने का असंभव लक्ष्य मिला जिसके बाद टीम ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 70 रन बनाए। गाले की सपाट पिच पर दोनों टीमों की ओर से आठ शतक बने और इस तरह एक मैच में सर्वाधिक शतक के रिकार्ड की बराबरी हुई। वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2005 में एंटीगा में खेले गए मैच में भी आठ शतक बने थे।

श्रीलंका ने सुबह दूसरी पारी में एक विकेट पर 116 रन से आगे खेलना शुरू किया और 219 रन जोड़े। संगकारा और दिलशान के अलावा पदार्पण कर रहे किथुरुवान विथानागे ने 59 और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने नाबाद 38 रन की पारी खेली। संगकारा ने आफ स्पिनर मोहम्मद महमूदुल्ला की गेंद पर एक रन के साथ अपना 32वां शतक पूरा किया जो श्रीलंका की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक हैं। उन्होंने 172 गेंद की अपनी पारी में 10 चौके मारे। (एजेंसी)


First Published: Tuesday, March 12, 2013, 21:44

comments powered by Disqus