संगकारा का शतक, द. अफ्रीका को 321 रनों का लक्ष्य

संगकारा का शतक, द. अफ्रीका को 321 रनों का लक्ष्य

संगकारा का शतक, द. अफ्रीका को 321 रनों का लक्ष्यकोलंबो : श्रीलंका दौरे पर पांच एकदिवसीय एवं तीन ट्वेंटी-20 मैचों की श्रृंखला खेलने आई दक्षिण अफ्रीका के सामने श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने शनिवार को आर. प्रेमदासा स्टेडियम में जारी पहले एकदिवसीय मैच में कप्तान कुमार संगकारा (169) के शानदार शतक की बदौलत 321 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट पर 320 रन बनाए।

टॉस जीतकर श्रीलंका को बल्लेबाजी के लिए निमंत्रित करने का दक्षिण अफ्रीका का फैसला गलत साबित हुआ। दक्षिण अफ्रीका ने हालांकि श्रीलंका का पहला विकेट जल्द ही झटक लिया। तिलकरत्ने दिलशान (10) को क्रिस मौरिस ने चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया।

इसके बाद तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान संगकारा ने सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा (43) के साथ 70 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला। थरंगा को 21वें ओवर की पहली गेंद पर मोर्ने मोर्कल ने बोल्ड किया। थरंगा ने 64 गेंदों में सात चौके लगाए।

इसके बाद मैदान पर उतरे पूर्व कप्तान माहेला जयवर्धने (42) ने संगकारा का भरपूर साथ दिया तथा 74 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। जयवर्धने ने 51 गेंदों का सामना कर चार चौके लगाए।

जयवर्धने का विकेट गिरने के बाद तो जैसे संगकारा ने बल्लेबाजी की कमान अपने हाथ में ले ली और चौथे विकेट के लिए लाहिरू थिरिमाने (17) के साथ हुई 123 रनों की साझेदारी में अकेले 100 रन बनाए। 83 गेंदों तक चली इस साझेदारी में थिरिमाने ने सिर्फ 33 गेंदों का सामना किया।

थिरिमाने का विकेट 48वें ओवर की तीसरी पारी में गिरा तब तक श्रीलंका 290 के स्कोर पर पहुंच चुकी थी। इसके अगले ओवर में ही संगकारा भी 169 रन के निजी स्कोर पर जे. पी. डुमिनी के हाथों लपके गए। संगकारा ने 137 गेंदों की अपनी विशाल पारी में 18 चौके तथा छह छक्के लगाए।

संगकारा के बाद दिनेश चांडिमल (नाबाद 1) तथा थिसारा परेरा (16) ने श्रीलंका के स्कोर को 320 तक पहुंचा दिया।

दक्षिण अफ्रीका को इस मैच में अपने नियमित मुख्य गेंदबाज डेल स्टेन की कमी जरूर खली होगी, और उसके लिए जो सबसे चिंता की बात है, वह है धुरंधर बल्लेबाज हाशिम अमला का चोटिल होकर मैच से बाहर होना। अमला इस मैच में नहीं खेल रहे हैं।

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मोर्कल ही सबसे सफल एवं किफायती गेंदबाज रहे। उन्होंने 34 रन देकर दो विकेट चटकाए। मौरिस, मैक्लारेन तथा आरोन फैंगिसो को एक-एक विकट हासिल हुआ। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका ने अतिरिक्त 22 रन भी लुटाए। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 20, 2013, 19:57

comments powered by Disqus