संगकारा की वाह-वाही में श्रीलंका क्रिकेट - Zee News हिंदी

संगकारा की वाह-वाही में श्रीलंका क्रिकेट

कोलंबो : श्रीलंका क्रिकेट ने विजडन अलमानैक द्वारा वर्ष 2012 का इंटरनेशनल क्रिकेटर चुने जाने पर सीनियर खिलाड़ी कुमार संगकारा को बधाई दी।

 

एसएलसी ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘कुमार 1889 के बाद के महान क्रिकेटरों के विशेष समूह में शामिल हो गया है और विजडन द्वारा उसे मिलने वाला पुरस्कार उसकी उलब्धियों की वैश्विक मान्यता ही नहीं है बल्कि हमारी धरती के सच्चे सपूत की राष्ट्रीय उपलब्धि है।’ संगकारा को विजडन ने 2011 के अपने सर्वश्रेष्ठ पांच क्रिकेटरों में चुना है।

 

उन्होंने 108 टेस्ट में 28 शतक की मदद से 54.86 की औसत से 9382 रन बनाए हैं। एकदिवसीय मैचों में उन्होंने 325 मैचों में 13 शतक की मदद से 38.21 की औसत के साथ 10472 रन जुटाए हैं। विकेटकीपर के तौर पर संगकारा ने टेस्ट मैचों में 167 कैच और स्टंपिंग किए। वनडे में उन्होंने 315 कैच लपकने के अलावा 80 स्टंपिंग किए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 17, 2012, 16:21

comments powered by Disqus