संगकारा ने ब्रैडमैन को पीछे छोड़ा

संगकारा ने ब्रैडमैन को पीछे छोड़ा

कोलंबो : श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान और कुमार संगकारा ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे मैच में भी शतक जड़कर बारिश से प्रभावित दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में कुछ जान भरी। संगकारा ने इसके साथ ही महान सर डान ब्रैडमैन के 29 शतकों को पीछे छोड़ दिया। पाकिस्तान के छह विकेट पर 551 रन के जवाब में श्रीलंका ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर पांच विकेट पर 278 रन बनाये। दिलशान ने 121 रन बनाये जबकि संगकारा 144 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिये 225 रन की साझेदारी की।

पाकिस्तान ने अंतिम सत्र में चार विकेट लिये। श्रीलंका को फालोआन बचाने के लिये अब भी 74 रन की दरकार है। लेकिन ड्रा की पूरी संभावना बन गयी है क्योंकि बारिश ने आज भी लंच के बाद दो घंटे का खेल नहीं होने दिया। बारिश की वजह से पिछले दो दिनों में केवल 71 ओवर का खेल ही हो पाया था। संगकारा ने पिछले सप्ताह गाले में खेले गये पहले टेस्ट मैच में 199 जबकि दिलशान ने 101 रन बनाये थे।

श्रीलंका ने यह मैच 209 रन से जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला में बढ़त बनायी थी। इन दोनों ने फिर से क्रीज पर पांव जमाकर पाकिस्तानी आक्रमण को कुंद कर दिया। दिलशान ने आफ स्पिनर सईद अजमल पर छक्का जड़कर शतक पूरा किया। यह उनका 14वां टेस्ट शतक और पाकिस्तान के खिलाफ तीसरा शतक है। बायें हाथ के बल्लेबाज संगकारा ने अजमल के अगले ओवर में एक रन लेकर अपना 30वां टेस्ट शतक पूरा किया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 3, 2012, 19:42

comments powered by Disqus