संगीत से मिलती है जीने की प्रेरणा: ब्रेट ली - Zee News हिंदी

संगीत से मिलती है जीने की प्रेरणा: ब्रेट ली



नई दिल्ली : अपने करियर में कई उतार चढाव देखने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि संगीत थेरेपी के सहारे उन्होंने पेशेवर और निजी जीवन की चुनौतियों का बखूबी सामना किया।

 

टेस्ट क्रिकेट से 2010 में संन्यास ले चुके 35 बरस के ली चोटों से जूझते रहे हैं। अब तक 13 ऑपरेशन करा चुके ली ने कहा कि खेलने की प्रेरणा बनाये रखना उनके लिये काफी मुश्किल था लेकिन संगीत ने उनके जीवन का सूनापन भरा। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें कई निजी संकटों से भी उबरने का मौका मिला जिसमें 2008 में हुआ तलाक शामिल था।

 

यहां कमजोर तबके के और मंदबुद्धि बच्चों के लिये संगीत अकादमी के लांच के मौके पर ली ने कहा, सत्रह बरस की उम्र में डाक्टर ने मुझसे कहा कि मैं कोहनी की चोट के कारण कभी क्रिकेट नहीं खेल पाउंगा। लेकिन मैने उन्हें गलत साबित किया और एक तेज गेंदबाज के तौर पर कई अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। संगीत ने मेरी प्रेरणा बनाये रखी।

 

उन्होंने कहा, पेशेवर समस्याओं के दौर में भी मैने संगीत का सहारा लिया। क्रिकेट में दिन खराब होने पर संगीत से राहत मिलती। ली की संस्था ‘म्युजिक, अ ब्रेट ली फाउंडेशन’ भारत भर में अनाथ और झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों के लिये अकादमियां खोल रही है। ली ने कहा, ईडन गार्डन पर एक लाख दर्शकों के सामने खेलकर यहां आने पर राहत जरूरी है जो मैं संगीत से महसूस करता हूं।  (एजेंसी)

First Published: Monday, May 7, 2012, 17:11

comments powered by Disqus