Last Updated: Sunday, August 28, 2011, 08:21
एजेंसी. राष्ट्रीय हॉकी टीम का अभ्यास सत्र छोड़ने वाले दो खिलाड़ेयों पर गाज गिरी है. ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह और मिडफील्डर सरदार सिंह पर हॉकी इंडिया ने दो साल का बैन लगा दिया है.
हाकी इंडिया ने अनुशासनहीनता के कारण संदीप और सरदारा पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया. दोनों ने पारिवारिक कारणों का हवाला देकर बेंगलूर में संपन्न शिविर 23 अगस्त को छोड़ दिया था. हाकी इंडिया की अनुशासन समिति के अध्यक्ष परगट सिंह की अगुवाई में हुई बैठक के बाद हाकी इंडिया के महासचिव नरिंदर बत्रा ने पत्रकारों को बताया कि संदीप सिंह और सरदारा सिंह ने मुख्य कोच माइकल नोब्स को बताए बिना 23 अगस्त को बेंगलूर में चल रहा शिविर छोड़ दिया. दोनों ने तीसरी बार अनुशासन तोड़ा है. इस बार उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करना जरूरी हो गया था.
इससे पहले संदीप और सरदार ने मई में हुए अजलन शाह कप से पहले भी कैंप छोड़कर बेल्जियम लीग में खेलने को तरजीह दी थी. वे उन पांच खिलाडि़यों में हैं, जो कैंप छोड़कर मुंबई में आईएचएफ की वर्ल्ड हॉकी सीरीज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे थे. बत्रा ने बताया कि टीम मैनेजमेंट भी दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के पक्ष में थी.
उन्होंने कहा, 'कमिटी, चीफ कोच, सहयोगी स्टाफ सभी ने सर्वसम्मति से दोनों पर दो साल का बैन लगाने का समर्थन किया. इस दौरान वे इंटरनैशनल हॉकी और हॉकी इंडिया के किसी भी टूर्नामेंट में भाग नहीं ले सकेंगे.'
हालांकि दोनों को को बैन के खिलाफ 30 दिन के भीतर अपील करने का अधिकार होगा. उन्होंने कहा, 'एक पांच सदस्यीय अपीली कमिटी बनाई जाएगी, जिसमें साई, आईओए और खिलाडि़यों का एक-एक प्रतिनिधि और हॉकी इंडिया के दो प्रतिनिधि होंगे.'
इस दौरान दोनों खिलाडि़यों ने भी अपना पक्ष रखा. दोनों ने कहा कि वह एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं हैं. लेकिन अगले कैंप के लिए उपलब्ध रहेंगे. उन्होंने कहा, 'सभी का पक्ष सुनने के बाद समिति ने यह फैसला लिया है. पूर्व ओलंपियंस का मानना था कि यदि कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो जूनियर खिलाडि़यों में भी अनुशासनहीनता का चलन पैदा हो जाएगा.'
हालांकि संदीप और सरदार ने बताया कि उन्होंने कोच से अनुमति ली थी , लेकिन कोच ने इससे इनकार किया. कोच का कहना है कि रात में 11 बजे यदि अनुमति मांगने कोई आएगा तो यह तय है कि उसने पहले ही फैसला कर लिया होगा.
First Published: Sunday, August 28, 2011, 13:52