संदीप- सरदारा की टीम में वापसी - Zee News हिंदी

संदीप- सरदारा की टीम में वापसी



नई दिल्ली. दो साल का प्रतिबंध हटने के कुछ दिन बाद हीं ड्रैग फ्लिकर संदीप सिंह और मिडफील्डर सरदार सिंह को भारतीय हॉकी टीम में भी जगह मिल गई है. इन दोनों को नौ खिलाड़ियों वाली चार देशों की अंतर्राष्ट्रीय सुपर सीरीज के साथ-साथ एक अन्य अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट के लिए भारतीय हॉकी टीम में शामिल किया गया है.

 

ऑस्ट्रेलिया में 12 अक्टूबर से चार नवम्बर तक खेले जाने वाली इस सीराज में भारत के अलावा  आस्ट्रेलिया और पाकिस्तानी की टीम भी हिस्सा लेगी. हॉकी इंडिया (एचआई) के मुताबिक सुपर सीरीज के अलावा खेले जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में   के लिए 22 खिलाड़ियों का चयन किया गया है.

 

अनुभवी मिडफील्डर इग्नेस टिर्की को उप कप्तान बनाया गया है जबकि स्टार गोलकीपर भरत छेत्री को इस दौरे के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है. छेत्री ने अब तक 114 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. वो 27 वर्षीय गोलकीपर राजपाल सिंह की जगह लेंगे. वह पहली बार टीम की कप्तानी करेंगे. पाकिस्तान के खिलाफ एशियाई चैंपियन्स ट्राफी के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करने वाले पी.आर. श्रीजेश को 22 सदस्यीय टीम में दूसरा गोलकीपर चुना गया है. वहीं टिर्की ने 232 मैच खेले हैं.

 

अंतर्राष्ट्रीय सुपर सीरीज में भारत के अलावा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया हैं. इसका आयोजन 20 से 23 अक्टूबर तक पर्थ में होगा. अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट 26 अक्टूबर से तीन नवम्बर तक आयोजित होगा. (एजेंसी)

First Published: Friday, September 30, 2011, 14:16

comments powered by Disqus