संदीप-सरदारा-शिवेंद्र बने ब्रांड एम्बेसडर - Zee News हिंदी

संदीप-सरदारा-शिवेंद्र बने ब्रांड एम्बेसडर

ग्रेटर नोएडा : लंदन ओलंपिक से पहले हॉकी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिये जेपी सीमेंट्स ने स्टार तिकड़ी संदीप सिंह, सरदारा सिंह और शिवेंद्र को दो साल के लिये अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया।

 

यह प्रायोजन शुरू में दो साल के लिये होगा लेकिन जेपी सीमेंट्स ने आश्वासन दिया कि यह लंबे समय के लिये होगा और इसमें नये चेहरों को शामिल किया जायेगा। हालांकि इस करार के अधिकारिक आंकड़ों का खुलासा नहीं किया है लेकिन जेपी सूत्रों ने कहा कि तीन खिलाड़ियों के बीच करीब 1.5 करोड़ रूपये की राशि बंटेगी । स्टार क्रिकेट सचिन तेंदुलकर और शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल पहले ही जेपी ग्रुप से जुड़े हुए हैं।

 

भारत के ओलंपिक क्वालीफाइंग अभियान के स्टार रहे संदीप सिंह ने कहा, ‘मैं इस सहयोग के लिये टीम के साथियों की ओर से जेपी ग्रुप का धन्यवाद करता हूं । यह भारतीय हाकी के लिये बड़ा कदम है। हम ओलंपिक में अच्छा करने के लिये कड़ी मेहनत जारी रखेंगे।’ (एजेंसी)

 

First Published: Saturday, April 14, 2012, 19:09

comments powered by Disqus