संन्यास लेने के बाद सचिन पहुंचे मसूरी--Sachin Tendulkar

संन्यास लेने के बाद सचिन पहुंचे मसूरी

संन्यास लेने के बाद सचिन पहुंचे मसूरीदेहरादून : एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने के बाद महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर आज छुट्टियां मनाने परिवार सहित मसूरी पहुंच गये।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि तेंदुलकर अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के साथ दोपहर बाद यहां के नजदीकी जौलीग्रांट हवाईअडडे पर उतरे और वहां से सीधे सड़क मार्ग से मसूरी रवाना हो गये।

सूत्रों ने बताया कि उनके इस निजी दौरे के बारे में स्थानीय प्रशासन को कोई सूचना नहीं दी गयी है लेकिन संभावना है कि वह अगले कुछ दिन अपने दोस्त संजय नारंग के मसूरी स्थित आवास पर बितायेंगे। गौरतलब है कि तेंदुलकर अक्सर मसूरी आकर अपने मित्र नारंग के घर पर ठहरते रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 23, 2012, 20:49

comments powered by Disqus