Last Updated: Tuesday, December 4, 2012, 18:28

कोलकाता : पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने आज कहा कि सचिन तेंदुलकर इंग्लैंड के खिलाफ कल से यहां शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में यदि 30 रन के पार पहुंचने में सफल रहते हैं तो वह बड़ी पारी खेलने में कामयाब रहेंगे। स्टार क्रिकेट पर हिन्दी कमेंटेटर के रूप में भी अपने जलवे बिखेर रहे गांगुली ने कहा, मुझे विश्वास है कि सचिन जब भी 20 या 30 का स्कोर पार करेंगे तो वह बड़ी पारी खेलने में सफल रहेंगे। अभी मुझे लगता है कि उनके लिये 30 रन पार करना बहुत जरूरी है। इसके लिये विकेट का अनुकूल होना भी जरूरी है क्योंकि जब कोई खिलाड़ी खराब दौर में रहता है तो यह काफी मायने रखता है।
गांगुली ने इसके साथ ही क्रिकेट प्रेमियों से तेंदुलकर की अनावश्यक आलोचना करने से बचने की भी अपील की। उन्होंने कहा, हम तेंदुलकर से जुड़ी नकारात्मक चीजों को ज्यादा तवज्जो देते हैं। हम उनकी आलोचना करते समय भूल जाते हैं कि उन्होंने सौ शतक लगाये हैं और भारत को कई मैच जिताये हैं। वह भारत की शान हैं और हम चाहते हैं कि वह जब संन्यास ले तो बल्ला उंचा करके जाएं। इस पूर्व भारतीय कप्तान ने महेंद्र सिंह धोनी की टीम को सलाह दी कि उन्हें कल से शुरू होने वाले मैच में विकेट को ज्यादा तवज्जो नहीं देनी चाहिए। गांगुली ने कहा, मैं भी जब कप्तान था तब उनसे (ईडन गार्डन्स के क्यूरेटर प्रबीर मुखर्जी) टर्नर बनाने के लिये कहता था लेकिन वह किसी की नहीं सुनते। लेकिन मुझे लगता है कि यदि ईडन का विकेट अपनी मूल प्रवृति का रहे तो भारत की जीत के अवसर बढ़ जाएंगे। हमें अभी विकेट पर ध्यान देने के बजाय अपने खेल पर ध्यान देने की जरूरत है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 4, 2012, 18:28