Last Updated: Saturday, September 7, 2013, 11:34

मुंबई : पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी ने आज उम्मीद जताई कि सीनियर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को अपना 200 टेस्ट क्रिकेट मैच यहां अपने घरेलू मैदान पर खेलने को मिलेगा।
बेदी ने यहां एक किताब के विमोचन के इतर संवाददाताओं से कहा,200वां टेस्ट मैच बहुत बड़ी उपलब्धि है। मैं उम्मीद करता हूं कि 200वां टेस्ट मैच मुंबई में खेला जाएगा। मुझे लगता है कि उसे 200वां टेस्ट मैच अपने घरेलू मैदान पर खेलने का मौका मिलेगा।
इस तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं कि तेंदुलकर वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की घरेलू श्रृंखला के साथ अपने 200 टेस्ट मैच खेलने के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। तेंदुलकर ने अब तक 198 टेस्ट खेले हैं। बेदी ने हालांकि कहा कि वह तेंदुलकर के संन्यास को लेकर कोई अटकल नहीं लगाना चाहते। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 7, 2013, 11:34