Last Updated: Wednesday, May 9, 2012, 09:33
मुंबई : चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने निर्माता विधु विनोद चोपड़ा को फिल्म ‘फेरारी की सवारी’ में अपने नाम के इस्तेमाल की अनुमति दे दी है। ऐसे कयास भी लगाये जा रहे हैं कि वह इस फिल्म में नजर भी आ सकते हैं।
ऐसी अटकलें हैं कि सचिन ने एक छोटी सी भूमिका निभाने की रजामंदी दे दी है जिसकी शूटिंग वह आईपीएल के बाद करेंगे। पिछले दिनों हालांकि ऐसी खबरें थी कि सचिन इस फिल्म नजर नहीं आयेंगे लेकिन उनके नाम का इस्तेमाल किया जा सकेगा। निर्माता चोपड़ा ने कहा कि वह सचिन के नाम का इस्तेमाल करके खुश हैं।
उन्होंने कहा, फिल्म में उनका जिक्र है। हमें खुशी है कि हमें उनके नाम के इस्तेमाल की अनुमति मिल गई। विशेष भूमिका है या नहीं, इसके लिये आपको फिल्म देखनी होगी। इसके बारे में अभी कुछ नहीं कह सकता। ‘फेरारी की सवारी’ 15 जून को प्रदर्शित होगी। यह एक बच्चे, उसके पिता (शर्मन जोशी) और दादा (बोमन ईरानी) की कहानी है। बच्चे का सपना क्रिकेट खेलना है। कहानी तब निर्णायक मोड़ लेती है जब शर्मन को सचिन की फेरारी चुराने के लिये कहा जाता है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 9, 2012, 16:05