सचिन का IPL में खेलना तय: मुंबई इंडियंस - Zee News हिंदी

सचिन का IPL में खेलना तय: मुंबई इंडियंस



मुंबई : मुंबई इंडियन्स ने स्पष्ट किया है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में महाशतक जमाने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का चार अप्रैल से शुरू होने जा रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलना तय है। पांव के अंगूठे में चोट के कारण तेंदुलकर विशेषज्ञों से राय के लिये लंदन चले गए हैं।

 

मीडिया में इससे पहले कहा गया था कि तेंदुलकर अपनी चोट के इलाज के लिये लंदन चले गये हैं और हो सकता है कि उन्हें सर्जरी करनी पड़े। तेंदुलकर इसीलिये कल रात यहां राहुल द्रविड़ के सम्मान में आयोजित समारोह के लिये भी नहीं पहुंच सके थे। मुंबई टीम के प्रवक्ता ने कहा कि मैं पक्के तौर पर कह सकता हूं कि सचिन तेंदुलकर आईपीएल के पूरे सत्र में खेलेंगे। वह अपनी चोट के इलाज के लिये लंदन गए हैं और 31 मार्च तक वापस आएंगे और उनकी सर्जरी का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है। उन्होंने कहा कि सचिन आईपीएल पांच के तीन अप्रैल को चेन्नई में होने वाले उदघाटन समारोह और चार अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मुकाबले के लिये उपलब्ध रहेंगे।

 

इससे पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने जानकारी दी थी,  सचिन तेंदुलकर अपने पांव के अंगूठे की चोट को दिखाने के लिए डाक्टर के पास लंदन गए हैं। सचिन के पैर के अंगूठे में काफी समय से दर्द था लेकिन वे लगातार खेलते रहे हैं। यह अभी नहीं कहा जा सकता है कि वे कब वापस आएंगे। हो सकता है अंगूठे की सर्जरी की जरूरत पड़े।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, March 29, 2012, 08:46

comments powered by Disqus