सचिन का एक नया रिकॉर्ड, इंटरनेशनल क्रिकेट में 34000 रन पूरे

सचिन का एक नया रिकॉर्ड, इंटरनेशनल क्रिकेट में 34000 रन पूरे

सचिन का एक नया रिकॉर्ड, इंटरनेशनल क्रिकेट में 34000 रन पूरेकोलकाता : भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले आज यहां 76 रन की अपनी पारी के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में 34000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने।

तेंदुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में अपनी पारी के दौरान दो रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल कर ली।

इस मैच से पूर्व तेंदुलकर के नाम 192 टेस्ट में 54.60 की औसत से 15562 रन दर्ज थे जबकि उन्होंने 463 वनडे मैचों में 44.83 की औसत से 18426 रन बनाए हैं।

तेंदुलकर ने इसके अलावा एकमात्र टी20 अंतराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 10 रन बनाए थे। इस तरह इस मैच से पहले इस दिग्गज बल्लेबाज के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 33998 रन दर्ज थे।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले शीर्ष पांच बल्लेबाज इस प्रकार हैं: सचिन तेंदुलकर (भारत) 34074, रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) 27483, जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका) 25144, राहुल द्रविड़ (भारत) 24208, महेला जयवर्धने (श्रीलंका) 22708 ।

First Published: Wednesday, December 5, 2012, 18:00

comments powered by Disqus