Last Updated: Saturday, March 31, 2012, 11:47
कोलकाता : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर और आक्रामक सलामी बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि सचिन तेंदुलकर और अन्य बल्लेबाजों के बीच में बड़ी खाई है और इस महान बल्लेबाज की 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों की उपलब्धि के समीप पहुंचना भी किसी के लिए लगभग असंभव है।
हाल में एकदिवसीय प्रारूप से संन्यास लेने वाले अपने पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का उदाहरण देते हुए गिलक्रिस्ट ने कहा कि इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 29 शतक का अंतर है। गिलक्रिस्ट ने मोहाली में कहा, ‘यह तेंदुलकर की महानता की कहानी बयां करता है. उसके और अन्य लोगों के बीच का अंतर। वह काफी आगे है। मुझे शक है कि क्या कभी भी कोई उसका रिकार्ड तोड़ पाएगा।’
उन्होंने कहा, ‘अगर आप रिकॉर्ड को देखो, पोंटिंग तेंदुलकर के बाद दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है। लेकिन टेस्ट और वनडे शतकों का उसका सामूहिक आंकड़ा 71 शतक :41 टेस्ट और 30 वनडे शतक: है।’ तेंदुलकर के आलोचक कह सकते हैं कि उन्होंने जिम्बाब्वे और बांग्लादेश जैसी कमजोर समझी जाने वाली टीमों के खिलाफ अधिक मैच खेले हैं लेकिन गिलक्रिस्ट ने कहा कि अगर पोंटिंग के शतकों में 10 शतक और भी जोड़ दिए जाएं तो भी वह 19 शतक पीछे रहेंगे।
गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘तेंदुलकर का रिकार्ड बेजोड़ है। वह पिछले 22 साल से समान जज्बे के साथ खेल रहा है। यह दिखाता है कि तेंदुलकर कितना बड़ा खिलाड़ी है।’ वर्ष 1999 से 2007 के बीच विश्व क्रिकेट में खिताबों की हैट्रिक बनाने वाली आस्ट्रेलिया की टीम के सदस्य रहे गिलक्रिस्ट ने कहा कि भारत को आगामी दिनों में धर्य रखना होगा।
उन्होंने कहा, ‘राहुल द्रविड़ ने हाल में संन्यास लिया है. अब केवल वीवीएस लक्ष्मण और तेंदुलकर खेल रहे हैं। तेंदुलकर जब जाएगा तो उसकी जगह लेना बहुत बड़ी जिम्मेदारी होगी। हमने भी इस तरह के चरण का सामना किया था लेकिन प्रशंसकों को धर्य रखने की जरूरत है।’ गिलक्रिस्ट का मानना है कि भारत के पास क्रिकेट प्रतिभा है लेकिन समर्थकों को धर्य रखने की जरूरत है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 31, 2012, 17:18