सचिन के चैम्पियंस लीग टी20 में खेलने की संभावना--Sachin Tendulkar likely to play for Mumbai Indians in CLT20

सचिन के चैम्पियंस लीग टी20 में खेलने की संभावना

सचिन के चैम्पियंस लीग टी20 में खेलने की संभावनानई दिल्ली : सचिन तेंदुलकर ने भले ही इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास की घोषणा कर दी हो लेकिन इस अनुभवी क्रिकेटर के 17 सितंबर से छह अक्तूबर तक होने वाली आगामी चैम्पियंस लीग टी20 के दौरान मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने की संभावना है।

आईपीएल के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘सचिन के आईपीएल चैम्पियन मुंबई इंडियंस के लिये चैम्पियंस लीग टी20 खेलने की संभावना अच्छी है।’ अधिकारी ने कहा, ‘इस बार यह टूर्नामेंट भारत में आयोजित किया जा रहा है, मुंबई इंडियंस के प्रबंधन ने तेंदुलकर से कम से इस टूर्नामेंट में खेलने पर विचार करने के लिये आग्रह किया है। मुंबई इंडियंस का पूरे भारत में काफी क्रेज है और तेंदुलकर की मौजूदगी निश्चित रूप से काफी बड़ा कारक होगी।’ तेंदुलकर ने आईपीएल के फाइनल मैच के बाद इस टी20 टूर्नामेंट से संन्यास की घोषणा की लेकिन चैम्पियंस लीग में खेलने के लिये उन्हें एक चीज बाध्य कर सकती है और वो है इस टूर्नामेंट की ‘टाइमिंग’।

अधिकारी ने कहा, ‘सचिन पहले ही वनडे से संन्यास ले चुके हैं, उन्हें रणजी ट्रॉफी से पहले मैच अभ्यास नहीं मिलेगा। प्रारूप भले ही टी20 हो, लेकिन क्रीज पर कुछ समय बिताने से उन्हें फॉर्म में आने में मदद मिलेगी क्योंकि वह दक्षिण अफ्रीका के मुश्किल दौरे के लिये खुद को तैयार करना चाहेंगे।’

हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि मुंबई इंडियंस के कप्तान रिकी पोंटिंग को फ्रेंचाइजी चैम्पियंस लीग टी20 टूर्नामेंट के लिए बुलायेगी या नहीं क्योंकि उन्होंने आईपीएल के छह मैचों में चमकदार प्रदर्शन नहीं किया था। एक अन्य भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने साफ कर दिया है कि चैम्पियंस लीग टी20 उनके प्रतिस्पर्धी कैरियर का अंतिम टूर्नामेंट होगा।

बीसीसीआई में सूत्रों के अनुसार टूर्नामेंट को छोटे केंद्रों पर ले जाने की योजना है ताकि इन्हें देखने के लिए अधिक दर्शकों को खींचा जा सके। बड़े शहरों में यह टूर्नामेंट उम्मीद के मुताबिक दर्शकों को आकर्षित नहीं कर पाया है। सूत्रों ने कहा, ‘धर्मशाला, रांची कुछ अन्य केंद्र है जिन्हें चैम्पियंस लीग टी20 के मैचों की मेजबानी के लिये संभावित विकल्प के रूप में देखा जा रहा है।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 5, 2013, 19:05

comments powered by Disqus