Last Updated: Friday, October 5, 2012, 15:12

नई दिल्ली : सचिन तेंदुलकर ने भले ही नवंबर में अपने करियर पर अहम फैसला लेने की बात की हो लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले का मानना है कि इस स्टार बल्लेबाज के बिना भारतीय टीम की कल्पना करना आसान नहीं है।
कुंबले से जब तेंदुलकर के इस फैसले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, मैने यह रिपोर्ट नहीं पढ़ी है और इसलिए मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता। लेकिन मैं इतना मानता हूं कि सचिन के बिना भारतीय टीम की कल्पना करना आसान नहीं है। वह पिछले 23 साल से लगातार खेल रहे हैं और टीम के आधारस्तंभ रहे हैं।
अपने जमाने के दिग्गज लेग स्पिनर ने शुक्रवार को यहां अपनी अकादमी टेनविच का उद्घाटन करते हुए कहा, यह मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है कि मैंने सचिन जैसे बल्लेबाज के साथ ड्रेसिंग रूम में समय बिताया। संन्यास के बारे में वही सर्वश्रेष्ठ फैसला कर सकते हैं। यह व्यक्तिगत फैसला होता है। मैं इतना जरूर कहूंगा कि किसी भी खिलाड़ी के लिए संन्यास का फैसला आसान नहीं होता है। मुझे यकीन है कि उनके लिये भी आसान नहीं होगा।
सचिन तेंदुलकर ने एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा है कि वह संन्यास के बारे में सोच रहे हैं और अगले महीने अपने करियर के बारे में कोई अहम फैसला लेंगे।
कुंबले ने हरभजन सिंह को खेल के तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम में शामिल करने की हिमायत भी की। उन्होंने कहा, भारत के पास अभी अश्विन अच्छे गेंदबाज हैं। उनके पास मौके हैं लेकिन हमें हरभजन को नहीं भूलना चाहिए। वह 32- 33 साल के हैं जो किसी भी स्पिनर के लिए परिपक्व उम्र होती है। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि वह 400 से अधिक विकेट ले चुका है । कुंबले ने मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में इंग्लैंड के ग्रीम स्वान और पाकिस्तान के सईद अजमल का नाम लिया।
उन्होंने कहा, भारत को अगर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में अच्छा प्रदर्शन करना है तो खेल संस्कृति का विकास करना होगा। जब तक हम ऐसा नहीं करेंगे और आइकन खिलाड़ी पैदा नहीं करेंगे, तब तक बड़ी प्रतियोगिताओं ( ओलंपिक) में पदक जीतना आसान नहीं होगा। युवा खिलाड़ियों में टी-20 क्रिकेट का क्रेज कितना सही है, यह पूछने पर उन्होंने कहा, पहले हमें बच्चों को क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित करना है। खेल और शिक्षा में संतुलन जरूरी है। इसके बाद तय करना चाहिए कि कौन सा प्रारूप खेलना है। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 5, 2012, 15:12