Last Updated: Friday, March 2, 2012, 14:13
कोलकाता : पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने सचिन तेंदुलकर को एशिया कप की टीम में शामिल करने के चयनकर्ताओं के फैसले को आज सही ठहराया। कभी तेंदुलकर के साथ पारी का आगाज करने वाले गांगुली का मानना है कि इस स्टार बल्लेबाज की मौजूदगी से टीम को ही फायदा होगा।
गांगुली ने कहा, ‘तेंदुलकर को एशिया कप की टीम में शामिल करना सही फैसला है। उनका अनुभव टीम को काफी फायदा पहुंचाएगा और युवा खिलाड़ी उनसे काफी कुछ सीख सकते हैं।’ गांगुली से जब पूछा गया कि क्या तेंदुलकर को टेस्ट मैच तक ही सीमित रहना चाहिए, उन्होंने कहा, ‘यह फैसला करना उनका काम है कि वह किस प्रारूप में खेलना चाहते हैं।’
इस पूर्व कप्तान को यह भी लगता है कि वीरेंद्र सहवाग को 11 मार्च से शुरू होने वाले एशिया कप के लिये बाहर नहीं किया गया है बल्कि उन्हें विश्राम दिया गया है। गांगुली ने यहां चैरिटी फुटबाल मैच में पूर्व फुटबालरों की अगुवाई की। उन्होंने दस नंबर की जर्सी पहन रखी थी।
मोहन बागान मैदान पर मिथुन चक्रवर्ती की अगुवाई वाली सेलेब्रेटी इलेवन के खिलाफ खेले गये इस मैच से जुटायी गयी राशि सत्तर के दशक के फुटबालर गौतम सरकार को दी गयी। गांगुली ने कहा, ‘मैं सरकार का बड़ा प्रशंसक रहा हूं। इस मैच में भाग लेकर मैं काफी खुश हूं।’ वायरल फ्लू के कारण गांगुली केवल दस मिनट के लिये ही खेले। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 2, 2012, 19:43