सचिन के लिए आत्ममंथन जरूरी: वसीम अकरम,,sachin tendulkar, wasim akram,ZEE NEWS HINDI

सचिन के लिए आत्ममंथन जरूरी: वसीम अकरम

सचिन के लिए आत्ममंथन जरूरी: वसीम अकरम नई दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम का मानना है कि चयनकर्ताओं के लिये सचिन तेंदुलकर के कद के खिलाड़ी से संन्यास के लिये कहना कठिन होगा लेकिन इस सीनियर बल्लेबाज को खुद इस पर फैसला करना होगा।

अकरम ने कहा, जब आपका सबसे अनुभवी बल्लेबाज दो साल से शतक नहीं जमा सका हो तो सवाल तो उठेंगे ही। उन्होंने कहा, आपको आत्ममंथन करना होगा जैसा रिकी पोंटिंग ने किया। अकरम ने ईएसपीएन स्टार से कहा, सवाल यह है कि बिल्ली के गले में घंटी कौन बांधे। यह सवाल कौन उठायेगा। पूर्व क्रिकेटरों ने आज धोनी को बाहर करने की बात की है। क्या तेंदुलकर से यह सवाल किया जा सकता है। सौरव गांगुली समेत कइयों का मानना है कि उसे संन्यास ले लेना चाहिये लेकिन सचिन शायद छह महीने और खेलना चाहता है। सचिन जैसे लीजैंड को सलाह देना कठिन है। उन्होंने कहा कि सचिन की भविष्य की योजना का खुलासा होने पर चयनकर्ता उचित विकल्प तलाश सकते हैं।

अकरम ने कहा कि यदि वह तेंदुलकर की जगह होते तो अभी तक संन्यास ले चुके होते क्योंकि अब उनके पास हासिल करने के लिये कुछ बचा नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 12, 2012, 14:28

comments powered by Disqus