Last Updated: Monday, October 15, 2012, 11:37

जोहानिसबर्ग : जब यह तय हो गया कि मुंबई इंडियन्स चैंपियन्स लीग टी20 में हाइवेल्ड लायन्स के खिलाफ मैच खेलेगा तभी से वह सचिन तेंदुलकर के विकेट के बारे में सोच रहा था और कल रात जब स्पिनर आरोन फैंगिसो ने यह कीमती विकेट हासिल किया तो फिर रात भर वह इसका जश्न मनाता रहा।
लायन्स ने मौजूदा चैंपियन मुंबई को सात गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से हराया। आरोन का टीम की जीत की एकमात्र योगदान तेंदुलकर को 16 रन पर आउट करना रहा। आरोन को दोहरी खुशी थी। एक तो उनकी टीम जीत गयी थी और दूसरा वह भारतीय स्टार का विकेट लेने में कामयाब रहे थे।
आरोन ने मैच के बाद कहा, मैंने इस विकेट का भरपूर लुत्फ उठाया, क्योंकि यह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का विकेट था। मैं निश्चित रूप से इसका जश्न मनाता रहूंगा। हम सभी जश्न मना रहे हैं। यह हमारे लिये बड़ा मैच था और यह बड़ी जीत है। उन्होंने कहा, नहीं मैं सोने नहीं जा रहा हूं। मैं इस क्षण का पूरा लुत्फ उठाने जा रहा हूं। आरोन से पूछा गया कि जब तेंदुलकर क्रीज पर थे तो उनके दिमाग में क्या चल रहा था, उन्होंने कहा कि वह इस मशहूर बल्लेबाज के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते थे। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 15, 2012, 11:37