Last Updated: Wednesday, November 9, 2011, 12:58
नई दिल्ली : सचिन तेंदुलकर फिर से शतकों का शतक बनाने का मौका चूक गए, लेकिन भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने साफ किया कि टीम पर उनके महाशतक को लेकर कोई दबाव नहीं है और यह स्टार बल्लेबाज किसी भी समय इस उपलब्धि को हासिल कर सकता है।
तेंदुलकर आज यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में केवल 24 रन से शतक बनाने से चूक गए, लेकिन धोनी को उम्मीद है कि आज नहीं तो कल यह महान बल्लेबाज इस मुकाम पर पहुंच जाएगा। दूसरी तरफ से वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी ने फिर से दोहराया कि उनकी कोशिश यही रहेगी कि वह इस श्रृंखला में महाशतक नहीं बना पाएं।
धोनी ने कहा, ‘हम पर उनके शतक को लेकर किसी भी समय दबाव नहीं था। मुझे तो लगता है कि आप लोग (मीडिया) उन पर अतिरिक्त दबाव बना रहा है। पहले उन्हें अपना शतक बनाने दो और वह किसी भी समय बन सकता है। वह यह उपलब्धि हासिल करने की बहुत अच्छी स्थिति में हैं और आप लोगों को उन पर दबाव नहीं बनाना चाहिए।’
भारतीय कप्तान से जब पूछा गया कि क्या तेंदुलकर वास्तव में दबाव में हैं, उन्होंने कहा, ‘यदि आप उस जेंटलमैन के बारे में बात कर रहे हैं जिनसे शुरू से अपेक्षा की जाती है तो आज भी उनसे लोग बहुत अधिक अपेक्षा करते हैं लेकिन उन्हें इतना अधिक अनुभव है कि वे आसानी से इसे झेलते हैं।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 9, 2011, 18:29