Last Updated: Sunday, January 22, 2012, 08:56
एडिलेड : टेस्ट श्रृंखला भले ही हाथ से निकल गई है लेकिन भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा कि इस निराशाजनक शिकस्त ने उनकी टीम के मनोबल को प्रभावित नहीं किया है और टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वाइटवाश से बचने के लिए चौथे और अंतिम टेस्ट में जीत दर्ज करने पर ध्यान लगाए है।
मंगलवार को शुरू हो रहे अंतिम टेस्ट मैच से पहले गंभीर ने कहा, ‘प्रत्येक टेस्ट विशेष है। आपको प्रेरित होना पड़ता है। प्रेरणा की कमी नहीं है। अगर आप प्रेरित नहीं हो तो आपको क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए। बात यह है कि आप एक या दो श्रृंखलाओं में खराब नहीं होते । सिर्फ दो श्रृंखला पहले हम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम थे । यही आपकी परीक्षा होती है, आप एक दूसरे को प्रेरित करते हो और एक दूसरे का समर्थन करते हो । जब पूरी टीम निराश होती है तो आपको अपनी टीम को प्रेरित करना होता है।’
गंभीर ने कहा कि वह सचिन तेंदुलकर के 100वें अंतरराष्ट्रीय शतक के बजाय टीम के एडिलेड ओवल में अच्छे प्रदर्शन को तरजीह देते हैं।गंभीर ने कहा, ‘मेरे लिए तेंदुलकर के 100वें अंतरराष्ट्रीय शतक के बजाय सबसे ज्यादा संतोषजनक होगा कि भारत इस टेस्ट में जीत जाये । जब आप देश के लिये खेलते हो तो आप टीम को जीतते देखना चाहते हो न कि किसी एक खिलाड़ी का रिकार्ड बनते हुए। 0-3 की हार काफी दुख देगी जबकि तेंदुलकर का 100वां अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं बन पाना इतना निराशाजनक नहीं होगा । अगर भारतीय टीम इस स्कोरलाइन को 1-3 कर देती है तो यह काफी संतोषजनक होगा। लेकिन अगर तेंदुलकर अपनी यह उपलब्धि हासिल कर लेते हैं, लेकिन भारत हार जाता है तो यह निराशाजनक होगा । ’
गंभीर ने माना कि ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण काफी चुनौतीपूर्ण रहा है लेकिन यह भी मानते हैं कि अंतिम टेस्ट में एक सत्र ही चीजें बदलने के लिये काफी है । उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड में काफी मूवमेंट था। यहां ऑस्ट्रेलियाई टीम का आक्रमण इतना अनुभवी नहीं है लेकिन उन्होंने अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है और हमें कभी मौका नहीं दिया । उन्होंने हमेशा हमें दबाव में रखा, भले ही उनके गेंदबाजी आक्रमण में तीन तेज गेंदबाज और एक स्पिनर रहा हो।
गंभीर अब भी मानते हैं कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चीजें काफी तेजी से बदलती हैं और उनकी टीम में वापसी करने की काबिलियत है । बायें हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने कहा, ‘यह नया टेस्ट है और हमें सकारात्मक होना होगा। अभी श्रृंखला में डेढ़ महीने का क्रिकेट बचा है और हमें यहां अच्छा प्रदर्शन करने के बारे में सोचना होगा। हमें इस टेस्ट में जीत दर्ज कर इस लय को वनडे में भी जारी रखना होगा।’ गंभीर ने एडिलेड ओवल की पिच के बारे में कहा, ‘मैंने विकेट नहीं देखा है । लेकिन एक अच्छा सत्र चीजें बदल सकता है।’
(एजेंसी)
First Published: Sunday, January 22, 2012, 14:54