सचिन के साथ पारी शुरू करना बड़ी उपलब्धि: स्मिथ

सचिन के साथ पारी शुरू करना बड़ी उपलब्धि: स्मिथ

सचिन के साथ पारी शुरू करना बड़ी उपलब्धि: स्मिथडरबन : चैंपियंस लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में गत चैम्पियन के तौर पर उतरी मुंबई इंडियंस एक भी मैच जीत नहीं सकी, लेकिन ड्वेन स्मिथ के लिए यह निजी तौर पर यादगार अनुभव रहा जिन्हें सचिन तेंदुलकर के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका मिला।

स्मिथ ने कहा कि मुंबई इंडियंस में मुझे सचिन तेंदुलकर के साथ पारी की शुरुआत का मौका मिला। बचपन से मैं उनकी बल्लेबाजी का प्रशंसक रहा हूं और उनके साथ पारी का आगाज करना मेरे लिए बड़ी उपलब्धि है। मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है।
स्मिथ ने कहा कि वह बल्लेबाजी के दौरान मुझसे बात करते रहे। जब मैने कोई खराब शाट खेला तो वह आकर मुझे समझाते थे कि यह सही शाट नहीं था। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट से पहले वह एक तकनीकी समस्या से जूझ रहे थे लेकिन तेंदुलकर और मुंबई इंडियंस के कोच की मदद से उन्होंने इससे पार पा लिया है ।

उन्होंने चैम्पियंस लीग टी20 डाट काम से कहा कि तेंदुलकर मुझसे नेट्स पर भी बात करते थे । सचिन और कोच राबिन सिंह ने मुझे इस समस्या से निपटने में काफी मदद की। अब मुझे कोई परेशानी नहीं है। मुंबई इंडियंस के खराब प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा कि टीम एक ईकाई के रूप में अच्छा खेलने में नाकाम रही। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 23, 2012, 12:26

comments powered by Disqus