Last Updated: Friday, December 7, 2012, 23:11

नई दिल्ली : लगभग 23 साल पहले सचिन तेंदुलकर के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वकार यूनिस ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट की वर्तमान स्थिति को देखते हुए मास्टर ब्लास्टर को अभी छह सात महीने तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बने रहना चाहिए।
एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम के दौरान जब पूछा गया कि क्या तेंदुलकर को संन्यास ले लेना चाहिए, उन्होंने कहा कि पिछले छह सात साल से ऐसी बातें चल रही हैं। जब आलोचक उनके बारे में ऐसी बातें करते हैं वह बड़ी पारी खेलकर उसका करारा जवाब दे देते हैं। मैं समझता हूं कि भारतीय मध्यक्रम की जो वर्तमान स्थिति है उसे देखते हुए सचिन को अभी छह-सात महीने और खेलना चाहिए।
तेंदुलकर और वकार ने 1989 में एक ही टेस्ट मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। तेंदुलकर पिछले कुछ समय से अच्छी फार्म में नहीं हैं लेकिन उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में अर्धशतकीय पारी खेलकर फार्म में लौटने के संकेत दिये हैं। पाकिस्तान के एक अन्य पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा कि वह तेंदुलकर के जुनून के कायल हैं।
उन्होंने कहा कि उसने पिछले 20-22 साल से जुनून बना रखा है जो महत्वपूर्ण है। यदि उसमें खेल का जुनून है और फिटनेस है तो वह खेलना जारी रख सकता है। लोग कह रहे हैं कि वह 200 टेस्ट खेलना चाहता है लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई ऐसा रिकार्ड है जो उसके नाम पर नहीं हो। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 7, 2012, 23:11