सचिन को पता है, उन्हें कब संन्यास लेना है : मैकग्राथ

सचिन को पता है, उन्हें कब संन्यास लेना है : मैकग्राथ

सचिन को पता है, उन्हें कब संन्यास लेना है : मैकग्राथजी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली : एमआरएफ पीस फाउंडेशन के नए निदेशक ग्लेन मैकग्राथ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के समर्थन में उतर आए हैं। आस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा है कि सचिन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास कब लेना चाहिए, इसका फैसला उन पर छोड़ देना चाहिए। मैकग्राथ ने कहा कि सचिन जानते हैं उन्हें क्रिकेट को कब अलविदा कहना है।

एक प्रमुख दैनिक पत्र को दिए साक्षात्कार में मैकग्राथ ने कहा, एक बल्लेबाज के रूप में उन्होंने बहुत क्रिकेट खेला है और यदि उन्हें लगता है कि किसी क्षेत्र में सुधार की जरूरत है तो वह उसे करेंगे।

उन्होंने कहा, मैं जानता हूं कि आप मुझसे सवाल करेंगे कि सचिन को संन्यास कब लेना चाहिए। इस पर मुझे कहना है कि यह फैसला सचिन पर छोड़ दीजिए। सचिन जानते हैं कि उन्हें कब संन्यास लेना है।

उल्लेखनीय है कि न्यूजीलैंड के साथ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में सचिन का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और पिछली तीन पारियों में वह क्लीन बोल्ड हुए। बेंगलुरू टेस्ट के दौरान उनके क्लीन बोल्ड होने पर कमेंटरी कर रहे सुनील गवास्कर ने कहा कि सचिन के फुटवर्क पर उनका उम्र हावी हो रहा है। इसके बाद सचिन के संन्यास लेने की चर्चा ने जोर पकड़ लिया।

First Published: Tuesday, September 4, 2012, 21:11

comments powered by Disqus