सचिन को मेहमान के तौर पर बुलाएगा जेएससीए

सचिन को मेहमान के तौर पर बुलाएगा जेएससीए

सचिन को मेहमान के तौर पर बुलाएगा जेएससीएरांची : झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) 19 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ यहां होने वाले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भी आमंत्रित करेगा।

जेएससीए के अधिकारियों ने गुरुवार को यहां बताया कि तेंदुलकर ने भले ही वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है लेकिन संघ उन्हें भी 19 जनवरी को यहां होने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मेहमान के तौर पर आमंत्रित करेगा।

उन्होंने बताया कि सचिन को रांची बुलाने का संघ भरसक प्रयास करेगा और उसे विश्वास है कि सचिन उनके इस आग्रह को ठुकराएंगे नहीं।

इस बीच संघ ने एक विज्ञप्ति में बताया कि ईएसपीएन स्टार स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने रांची में 19 जनवरी को होने वाले भारत-इंग्लैंड एक दिवसीय क्रिकेट मैच के लिए रांची के नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के तीसरे तल पर साउथ पैवेलियन में दो कॉपरेरेट बॉक्स बुक किए हैं जहां स्टूडियो से वह हिंदी और अंग्रेजी में मैच की कमेंट्री करेगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 28, 2012, 13:39

comments powered by Disqus