Last Updated: Friday, September 23, 2011, 09:56
इस्लामाबाद: रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का विवादों के साथ चोली-दामन का नाता है. विवादों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपनी आत्मकथा में कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं. उन्होंने अपनी आत्मकथा ' कंट्रोवर्शली योर्स ' में लिखा है कि भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर उनकी गेंदों का सामना करने से डरते थे. शोएब अख्तर ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और ललित मोदी पर आईपीएल के दौरान धोखा देने का भी आरोप लगाया है.
पत्रकार और लेखक अंशु डोगरा के साथ मिलकर लिखी इस आत्मकथा में शोएब ने यह भी कबूल किया है कि वह मैदान पर गेंद के साथ छेड़छाड़ करते रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि गेंद के साथ सभी छेड़छाड़ करते हैं और इसलिए इसे कानूनी मान्यता दे देनी चाहिए. पाकिस्तानी के तेज गेंदबाज ने कहा कि इसमें मैंने जो कुछ भी लिखा है वह मेरा अनुभव है.
उन्होंने कहा कि इसमें जो कुछ भी है वह सच है, लेकिन कुछ लोगों के लिए यह विवाद का कारण हो सकता है. आत्मकथा में पाकिस्तानी समेत कई क्रिकेटरों की आलोचना के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसमें मैंने जो कुछ भी लिखा है सब सच है. इस किताब में शोएब ने पीसीबी, परवेज मुशर्रफ, वसीम अकरम, जावेद मियांदाद समेत कई नामी-गिरामी हस्तियों पर निशाना साधा है.
First Published: Friday, September 23, 2011, 15:26