Last Updated: Saturday, May 12, 2012, 13:12
कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज उस समय सचिन तेंदुलकर को ‘गोल्डन ब्वाय’ करार दिया जब राज्य सरकार और बंगाल क्रिकेट संघ ने अंतर्राष्ट्रीय शतकों का शतक पूरा करने पर संयुक्त रूप से इस महान बल्लेबाज का सम्मान किया। यह सम्मान समारोह आज ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियन्स के बीच आईपीएल मुकाबले से पहले हुआ।
सरकार की तरफ से तेंदुलकर को बधाई देते हुए ममता ने कहा, ‘वह गोल्डन ब्वाय है। इसलिए हमने आपको सोने का बल्ला और गेंद तोहफे में दी है। हम आपकी उपलब्धियों को सलाम करते हैं। हमें आप पर गर्व है।’ तेंदुलकर ने खचाखच भरे ईडन गार्डन पर दर्शकों का अभिवादन बंगाली में ‘भालो आची’ कहकर किया और फिर कहा, ‘वर्षों से मिल रहे आपके सहयोग के लिए धन्यवाद। यहां खेलना सम्मान की बात है। मैं इन लम्हों को सहेजकर रखूंगा। उम्मीद करता हूं कि आप हमेशा की तरह मेरा और भारतीय टीम का समर्थन जारी रखोगे।’
इससे पहले ममता ने तेंदुलकर को सोने के बल्ले और गेंद के अलावा मिट्टी के मटके में 100 रसगुल्ले दिए। कैब के प्रमुख जगमोहन डालमिया भी इस दौरान मौजूद थे। उन्होंने तेंदुलकर को एक प्रतीक चिन्ह दिया जिसमें लिखा था ‘100 अंतरराष्ट्रीय शतकों के लिए सचिन तेंदुलकर को बधाई।’ ममता ने तेंदुलकर के ढाका में यह उपलब्धि हासिल करने के बाद अपने बधाई संदेश में इस बल्लेबाज को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ देने का सुझाव भी दिया था।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, May 12, 2012, 18:42