सचिन-कोहली शीर्ष आईसीसी पुरस्कारों की दौड़ में

सचिन-कोहली शीर्ष आईसीसी पुरस्कारों की दौड़ में

सचिन-कोहली शीर्ष आईसीसी पुरस्कारों की दौड़ में
दुबई : इस साल एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले युवा भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को आईसीसी पुरस्कार 2012 के शीर्ष पुरस्कारों के लिए नामित किया गया है। कोहली को वर्ष का क्रिकेटर और वर्ष का एकदिवसीय क्रिकेटर पुरस्कार के लिए जबकि तेंदुलकर को फिर से आईसीसी पीपुल्स च्वाइस अवार्ड के लिए नामित किया गया है।

जिन अन्य खिलाड़ियों को पीपुल्स च्वाइस अवार्ड के लिए नामांकित किया गया है, उनमें श्रीलंका के कुमार संगकारा, दक्षिण अफ्रीका के वर्नोन फिलैंडर और जाक कैलिस तथा इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन भी शामिल हैं। पुरस्कारों के इतिहास में तीसरी बाद क्रिकेट प्रेमी आईसीसी के आधिकारिक फेसबुक पेज के जरिये विजेता का चयन करेंगे।

इसके लिए 31 अगस्त तक वोटिंग की जा सकती है। संगकारा (2011) और तेंदुलकर (2010) पहले भी यह पुरस्कार जीत चुके हैं। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को भी वर्ष के क्रिकेटर पुरस्कार के लिए नामित किया गया है। भारत का हालांकि किसी भी खिलाड़ी को वर्ष के टेस्ट क्रिकेटर पुरस्कार के लिये नामित नहीं किया गया है। छह खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें तीन अलग अलग वर्गों के लिए नामांकित किया गया है। इनमें पाकिस्तान के सईद अजमल, दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला, आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क, संगकारा, इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुक और वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर शामिल हैं।

पहली बार महिला और पुरुष वोटिंग अकादमी और पुरस्कारों को पूरी तरह से एकीकृत किया गया है तथा टेलर पहली महिला खिलाड़ी हैं जिन्हें सर गारफील्ड सोबर्स ट्राफी के लिये नामांकित किया गया है। पुरस्कार समारोह श्रीलंका में होने वाले ट्वेंटी-20 विश्व कप के दौरान कोलंबो में आयोजित किया जाएगा। इस साल के पुरस्कारों में 11 व्यक्तिगत पुरस्कार तथा वर्ष की टेस्ट और एकदिवसीय टीमों का वर्ग भी शामिल है।

नामांकित खिलाड़ियों की लंबी सूची पांच सदस्यीय आईसीसी चयन पैनल ने किया है, जिसके अध्यक्ष वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और वर्तमान में आईसीसी क्रिकेट समिति के प्रमुख क्लाइव लायड हैं। उनके अलावा इस पैनल में इंग्लैंड के क्लेरी कोनोर, आस्ट्रेलिया के टाम मूडी, वेस्टइंडीज के कार्ल हूपर और श्रीलंका के मर्वन अटापट्टू शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 13, 2012, 17:24

comments powered by Disqus