Last Updated: Sunday, September 1, 2013, 20:54
मुंबई : यह अटकलें भले ही काफी तेज हों कि सीनियर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को अपने करियर का ऐतिहासिक 200वां टेस्ट मैच इस साल यहां वानखेड़े स्टेडियम में अपने घरेलू समर्थकों के सामने खेलने को मिल सकता है लेकिन मुंबई क्रिकेट संघ के अधिकारी अब तक जश्न मनाने की स्थिति में नहीं हैं।
एमसीए अध्यक्ष रवि सावंत ने बताया, बोर्ड (बीसीसीआई) की रोटेशन नीति के तहत इसका फैसला किया जाएगा। इसकी कोई गारंटी नहीं है कि मैच की मेजबानी हमें मिलेगी। बीसीसीआई की कार्यसमिति ने आज कोलकाता में बैठक की और दो टेस्ट तथा पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के लिए नवंबर में वेस्टइंडीज की मेजबानी के प्रस्ताव को स्वीकृति दी। यह दौरा आईसीसी के भविष्य दौरा कार्यक्रम का हिस्सा नहीं है क्योंकि भारत को दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है।
दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला का दूसरा टेस्ट तेंदुलकर का 200 टेस्ट होगा और माना जा रहा है कि इसका आयोजन तेंदुलकर के घरेलू मैदान पर हो सकता है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की मेजबानी की थी। पहला टेस्ट अहमदाबाद के मोटेरा जबकि अंतिम दो कोलकाता और नागपुर में हुए थे।
इसके बाद भारत ने आस्ट्रेलिया की मेजबानी की और इस साल फरवरी मार्च में हुई श्रृंखला के मैच चेन्नई, हैदराबाद, मोहाली, और दिल्ली में खेले गए। कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेने वाले बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष सावंत ने कहा कि कैरेबियाई टीम की मेजबानी के प्रस्ताव को बोर्ड के सदस्यों ने स्वीकृति दी है लेकिन वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड से पुष्टि का इंतजार है। उन्होंने कहा, ‘वेस्टइंडीज की मेजबानी के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई है लेकिन वेस्टइंडीज बोर्ड से पुष्टि का इंतजार है।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 1, 2013, 20:54