सचिन तेंदुलकर को 200 टेस्ट खेलने चाहिए: ब्रेट ली--Sachin Tendulkar deserves to play 200 Tests: Brett Lee

सचिन तेंदुलकर को 200 टेस्ट खेलने चाहिए: ब्रेट ली

सचिन तेंदुलकर को 200 टेस्ट खेलने चाहिए: ब्रेट लीमुंबई : आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली चाहते हैं कि क्रिकेट केा अलविदा कहने से पहले सचिन तेंदुलकर 200 टेस्ट खेलने का रिकार्ड बनाये। ली ने कहा ,‘‘ मीडिया में काफी चर्चा है कि उन्हें संन्यास ले लेना चाहिये या खेलते रहना चाहिये लेकिन मुझे लगता है कि यदि वह रन बनाता रहता है तो उसे अपनी मर्जी से संन्यास लेना चाहिये ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ यदि किसी ने 20 साल से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलता है तो उसे 200वां टेस्ट खेलने का हक है । उसे 200वां टेस्ट खेलना चाहिये क्योंकि मुझे नहीं लगता कि कोई और यह रिकार्ड बना सकेगा ।’’ वनडे क्रिकेट को अलविदा कह चुके तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट के अलावा मुंबई इंडियंस के लिये आईपीएल खेलते हैं । वह अब तक 198 टेस्ट खेल चुके हैं । अगला टेस्ट खेलने के लिये उन्हें साल के आखिर तक इंतजार करना होगा जब भारतीय टीम नवंबर में दक्षिण अफ्रीका जायेगी ।

कोलकाता नाइट राइडर्स के क्रिकेटर ली ने तेंदुलकर की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ वह एक लीजैंड है । दुनिया में उनके जितने रन किसी ने नहीं बनाये । मैं यह कहने की कोशिश नहीं कर रहा कि सचिन तेंदुलकर और डान ब्रैडमेन में से बेहतर कौन है लेकिन तेंदुलकर शुरू से मेरे हीरो हैं।’’ (एजेंसी)

First Published: Monday, May 6, 2013, 20:53

comments powered by Disqus