Last Updated: Wednesday, April 24, 2013, 14:57

कोलकाता : क्रिकेट के मैदान पर शांतचित्तता की मिसाल सचिन तेंदुलकर ने आज कहा कि अपने 40वें जन्मदिन का केक काटते समय वह ‘तनाव’ महसूस कर रहे हैं। उन्होंने पिछले दो दशक से उन पर निस्वार्थ प्रेम की वर्षा करने के लिये दुनिया भर के प्रशंसकों को धन्यवाद दिया।
तेंदुलकर ने अपनी पत्नी अंजलि की मौजूदगी में केक काटते समय कहा ,‘‘ मैंने कभी केक काटते समय इतना तनाव महसूस नहीं किया। सभी को इस आयोजन के लिये धन्यवाद। यह वाकई दिल को छूने वाला है।’’ चैम्पियन बल्लेबाज ने कहा कि उनके पूर्व साथी अनिल कुंबले से बातचीत करके उन्होंने राहत महसूस की।
उन्होंने कहा,‘‘ यहां आते समय मैने अनिल कुंबले से मुलाकात की जिसने मुझे हैप्पी बर्थडे कहा और यह भी कहा कि चिंता मत करो, 40 बस एक आंकड़ा है।’’ दुनिया भर में अपने करोड़ों प्रशंसकों को धन्यवाद देते हुए तेंदुलकर ने कहा कि उनकी शुभकामनाओं की बदौलत ही वह पिछले दो दशक से खेलते आ रहे हैं ।
उन्होंने कहा,‘‘ मैं इस मौके पर भारत और दुनिया भर में अपने शुभचिंतकों को धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने मेरा साथ दिया और निस्वार्थ प्रेम की वष्रा मुझ पर पिछले 23 साल से कर रहे हैं। यह वाकई खास है।’’ उन्होंने कहा,‘‘ उनकी शुभकामनाओं और दुआओं के कारण ही मैं 23 साल बाद भी यहां आपके सामने खड़ा हूं। यह मेरी ताकत है। मुझे लगा कि यह सभी को धन्यवाद करने का उपयुक्त मौका है।’’
तेंदुलकर ने कहा कि उनकी जिंदगी में कई खास लोग हैं जिन्होंने उनके लिये कई बलिदान किये हैं । उन्होंने कहा,‘‘ ऐसे कई खास लोग हैं जिन्होंने कई बलिदान किये हैं, जब मैं घायल था तो मेरे लिये व्रत रखे। मैं उन्हें धन्यवाद कहना चाहता हूं हालांकि मुझे लगता है कि यह काफी नहीं है।’’ उन्होंने कहा,‘‘ मैं उनसे निजी तौर पर मिलकर उन्हें धन्यवाद देना चाहता था लेकिन यह संभव नहीं है लिहाजा मुझे लगा कि यह सही जगह है जहां से मैं सब तक अपनी बात पहुंचा सकता हूं।’’ फार्मल चारकोल ब्लैक शर्ट पहने तेंदुलकर ने अपनी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम में रवायती केक काटा। उनकी पत्नी अंजलि भी उनके साथ थी।
तेंदुलकर को केक का पहला टुकड़ा उनकी पत्नी ने ही खिलाया। इससे पहले मौजूद पत्रकारों और फोटोग्राफरों के अनुरोध पर उन्होंने पीछे बैठी अपनी पत्नी को आगे बुलाया। तेंदुलकर ने मजाक में कहा ,‘‘ अब उससे यह मत कहना कि केक मेरे मुंह पर लगाये।’’ वह शाम को ईडन गार्डन पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल मैच से पहले 40 पाउंड का खास केक काटेंगे। अपने 24 बरस के कैरियर में तेंदुलकर ने ब्रायन लारा के टेस्ट क्रिकेट में नाबाद 400 रन को छोड़कर लगभग सभी रिकार्ड अपने नाम कर लिये हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 24, 2013, 13:25