Last Updated: Monday, September 10, 2012, 23:04

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर शानदार शॉट खेला है। सचिन फेसबुक पर सोमवार को शामिल हुए और आते ही छा गए। सचिन ने यहां भी ठीक वैसी ही धूम मचाई जैसा की वह बल्लेबाजी के दौरान मचाते हैं। सचिन तेंदुलकर के चाहनेवालों यानी उनके फैंस का यह आलम था कि एक घंटे में उनके चार लाख 10 हजार फॉलोवर्स हो गए।
क्रिकेट के सरताज सचिन तेंदुलकर ने फेसबुक ज्वाइन करते ही पहला पोस्ट किया जो इस प्रकार है- हैलो दोस्तो, मैं फेसबुक परिवार में आपका स्वागत करता हू्ं। बचपन से ही मेरा सपना था कि मैं भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से क्रिकेट खेलूं और 22 साल के बाद हमने क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब भी हासिल किया जो कि मेरा एक सपना था। यह सबकुछ आपके समर्थन के बगैर मुमकिन नहीं था।
उन्होंने आगे कहा कि मैं इस मौके पर मेरी हौसलाफजाई और समर्थन के लिए आपका शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। मैं आगे भी अपने अनुभवों को आपके साथ बांटता रहूंगा। आप मेरे साथ फेसबुक पर ज्वाइन कीजिए, हम दोनों अपने अनुभवों को एक दूसरे से बांटने के इस सफर को जारी रखेंगे।
सचिन के इस ऑफिशियल पेज को सेवेनथ्रीरॉकर्स मैनेज करेगी। यह पेज (https://www.facebook.com/SachinTendulkar) पर खुलेगा।
सचिन तेंदुलकर का सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर भी एकाउंट है। सचिन यहां 2010 से है और अब तक उनके 26,80,790 फॉलोवर्स है।
First Published: Monday, September 10, 2012, 15:15