Last Updated: Wednesday, March 6, 2013, 15:41

हैदराबाद : भारत के सीनियर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ‘फाउंडेशन फार रिसर्च एंड ट्रीटमेंट आफ कैंसर’ का उद्घाटन किया जिसे डाक्टरों के एक समूह ने शुरू किया है। तेंदुलकर ने इस मौके पर डी नागेश्वर रेड्डी और प्रतीक शर्मा की अगुआई वाले डाक्टरों के समूह की तारीफ की जिन्होंने गेस्ट्रोइनटेस्टाइनल एंड लीवर फाउंडेशन फोर रिसर्च एंड ट्रीटमेंट आफ कैंसर्स (गिफ्ट) की शुरूआत की है।
तेंदुलकर ने कल यहां कहा, ‘‘मुझे लगता है कि मैं सही नाम ले रहा हूं, गिफ्ट। मुझे लगता है डाक्टर से मनुष्य को जो सबसे बड़ा तोहफा मिल सकता है वह जीवन है, जीने और लुत्फ उठाने के लिए। खुलकर सांस लो, स्वतंत्रता का लुत्फ उठाओ। मुझे नहीं लगता कि कुछ इससे अधिक मूल्यवान है।’’ रेड्डी शहर का प्रतिष्ठित एशियन इंस्टीट्यूट आफ गेस्ट्रोएंट्रोलाजी चलाते हैं। इस मौके पर पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने गेस्ट्रोइनटेस्टाइनल कैंसर पर किताब का विमोचन भी किया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 6, 2013, 15:41