Last Updated: Wednesday, September 28, 2011, 13:37
जी न्यूज ब्यूरोमुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने खुद के घर में रहने के सपने को साकार करते हुए बुधवार को बांद्रा के पैरी क्रास रोड स्थित भव्य बंगले में पवेश किया. बांद्रा पश्चिम की ला मेर हाउसिंग सोसाइटी में रहने वाले तेंदुलकर अब 6000 वर्ग फीट से अधिक में फैले एक भव्य बंगले में आज परिवार सहित रहने चले गए.
तेंदुलकर ने अपने विला के बाहर संवाददाताओं से कहा कि सभी का सपना होता है कि उसका एक मकान हो और मेरा भी यह सपना था. मैं खुश हूं कि मैं इसे साकार करने में सफल रहा. मैं पहले जिस फ्लैट में रह रहा था वह मुझे खेल कोटे के अंतर्गत मिला था. सचिन ने कहा कि मेरे इंग्लैंड के लिए रवाना होने से पहले हमने गृह शांति और वास्तु पूजा कराई थी. इसके बाद मैं मुंबई नहीं जा पाया लेकिन अब मैं शहर में हूं और आज मैं अपनी मां को यह जगह दिखाने लाया हूं. उन्होंने कहा कि मैं पूजा के बाद भी यहां रहा था लेकिन मैं अब तक बच्चों को यहां नहीं ला पाया हूं.
तेंदुलकर का यह मकान उस जमीन पर बना है, जहां पहले एक पुराना बंगला था. उन्होंने 2007 में यह जमीन 39 करोड़ रुपए में खरीदी थी. जमीन के ऊपर यह विला तीन मंजिला है जबकि कथित तौर पर इसमें दो बेसमेंट भी हैं. तेंदुलकर के करीबी सूत्रों ने बताया कि घर में स्थानांतरित होने की 90 प्रतिशत प्रक्रिया पूरी हो गई. रिपोर्टों के मुताबिक तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि ने अपना बेडरूम ऊपरी मंजिल पर रखा है जबकि नीचे की दो मंजिल पर बेटे अर्जुन और बेटी सारा के कमरों के अलावा मेहमानों के लिए कमरा है. भूतल पर मंदिर, ड्राइंग रूम और डाइनिंग रूम के अलावा तेंदुलकर द्वारा जीते विभिन्न पुरस्कारों और ट्राफियों को रखने का इंतजाम होगा. पहले बेसमेंट में कर्मचारियों को रखने की व्यवस्था के अलावा निगरानी कक्ष होगा जबकि दूसरे बेसमेंट में पार्किंग की व्यवस्था है.
First Published: Thursday, September 29, 2011, 17:57