सचिन ने लक्ष्मण के घर जाकर उनसे की मुलाकात

सचिन ने लक्ष्मण के घर जाकर उनसे की मुलाकात

सचिन ने लक्ष्मण के घर जाकर उनसे की मुलाकातहैदराबाद : महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने मंगलवार रात को अपने पुराने साथी वीवीएस लक्ष्मण से मुलाकात की। लक्ष्मण ने बीते रविवार को अप्रत्याशित ढंग से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। सचिन इन दिनों न्यूजीलैंड के साथ खेली जाने वाली दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले मुकाबले के लिए अपनी टीम के साथियों के साथ हैदराबाद में हैं।

39 वर्षीय सचिन ने लक्ष्मण से अपनी मुलाकात की जानकारी ट्विटर पर दी। सचिन ने लिखा कि उन्होंने मंगलवार रात का खाना लक्ष्मण के घर ही खाया।

तेंदुलकर ने ट्वीट किया है, लक्ष्मण के घर गया। रात का खाना वहीं खाया। लक्ष्मण से मिलना हमेशा खास रहता है। वह एक बेहद शानदार खिलाड़ी रहे हैं। वह जितने अच्छे खिलाड़ी रहे हैं उतने ही अच्छे और जमीन से जुड़े इंसान भी हैं।

सचिन ने आगे लिखा कि लक्ष्मण के घर से होटल लौटते वक्त उन्होंने रास्ते में आइसक्रीम भी खाई। बकौल सचिन, होटल लौटते वक्त हमने आइसक्रीम भी खाई। शून्य से चार डिग्री कम तापमान वाले आइसक्रीम को खाकर वाकई मजा आ गया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 22, 2012, 15:39

comments powered by Disqus