सचिन ने संन्यास की खबरों को खारिज किया - Zee News हिंदी

सचिन ने संन्यास की खबरों को खारिज किया



ज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने शनिवार को किसी भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास के अटकलों को खारिज कर दिया।

 

ज़ी न्यूज को सचिन ने एसएमएस भेजकर कहा कि फिलहाल क्रिकेट को अलविदा कहने का उनका कोई विचार नहीं है।

 

इससे पहले अनुभवी बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई दौरे में अपने व टीम के  खराब प्रदर्शन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा की थी।

 

वहीं पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने हाल ही में एक लेख में लिखा था कि तेंदुलकर को वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए था। कपिल ने कहा, पिछले साल भारत के विश्वकप जीतने के बाद ही सचिन को संन्यास लेने का उचित समय था।

 

द्रविड़ के रिटायरमेंट के बाद यह अटकलें लगाई जा रही थी कि सचिन भी जल्द संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

First Published: Sunday, March 11, 2012, 12:31

comments powered by Disqus