सचिन ने हरभजन को सौंपी मुंबई की कप्तानी - Zee News हिंदी

सचिन ने हरभजन को सौंपी मुंबई की कप्तानी



चेन्नई : सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को पांचवें आईपीएल के लिये मुंबई इंडियन्स की कप्तानी हरभजन सिंह को सौंपने का फैसला किया। उन्होंने मुंबई इंडियन्स के प्रबंधन के साथ बातचीत के बाद यह निर्णय किया।

 

मुंबई इंडियन्स की विज्ञप्ति के अनुसार, सचिन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियन्स के प्रबंधन के साथ बातचीत के बाद इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें सत्र के लिये मुंबई इंडियन्स की कप्तानी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को सौंपने का फैसला किया।

 

तेंदुलकर ने कहा, मुंबई इंडियन्स का महत्व मेरे लिये टीम से भी अधिक है। यह मेरे लिये परिवार जैसी है। अभी मुझे लगता है कि मुझे मुंबई इंडियन्स की कप्तानी की जिम्मेदारी से ब्रेक लेने की जरूरत है। काफी सोच विचार करने के बाद मैंने हरभजन सिंह को कप्तानी सौंपने की अपनी योजना के बारे में मुकेश भाई और नीता भाभी के साथ चर्चा की।

 

उन्होंने कहा, मैं उनके दिली समर्थन से अभिभूत हो गया। उन्होंने कहा कि वे मेरा कोई भी ऐसा फैसला स्वीकार करेंगे जिससे मुझे खेल का लुत्फ उठाने में मदद मिले। टीम का सीनियर खिलाड़ी होने के नाते हरभजन को मेरा पूरा समर्थन रहेगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 3, 2012, 09:12

comments powered by Disqus