सचिन ने हाथ के ऑपरेशन के बाद नेट्स पर की बल्लेबाजी

सचिन ने हाथ के ऑपरेशन के बाद नेट्स पर की बल्लेबाजी

सचिन ने हाथ के ऑपरेशन के बाद नेट्स पर की बल्लेबाजीमुंबई : सीनियर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने हाथ की चोट के ऑपरेशन के बाद चैंपियन्स लीग ट्वेंटी-20 को ध्यान में रखते हुए नेट्स पर बल्लेबाजी शुरू कर दी है। तेंदुलकर इस साल इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान चोटिल हो गये थे। तेंदुलकर से जब पिछले महीने लंदन में ऑपरेशन करवाने की रिपोर्ट के बारे में पूछा गया, उन्होंने कहा, हां मैंने मई में आईपीएल के दौरान लगी चोट के लिए हाथ का ऑपरेशन करवाया था। मैंने पिछले दस दिनों से नेट्स पर बल्लेबाजी शुरू कर दी है। मेरा ध्यान अभी चैंपियन्स लीग पर है।

चैंपियन्स लीग टी20 टूर्नामेंट 21 सितंबर से छह अक्टूबर के बीच भारत के विभिन्न शहरों में होगी। इसके क्वालीफायर्स 17 सितंबर से शुरू हो जाएंगे। वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लेने वाले 40 वर्षीय तेंदुलकर ने 13 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हाथ में चोट लगने के बाद बल्लेबाजी नहीं की है। वह मुंबई इंडियन्स के आखिरी पांच मैचों में नहीं खेल पाये थे। उनकी अनुपस्थिति में रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियन्स ने आईपीएल में अपना पहला खिताब जीता। तेंदुलकर की प्राथमिकता अब केवल टेस्ट मैच खेलना है। वह दक्षिण दौरे में 200वां टेस्ट मैच खेलकर एक और उपलब्धि हासिल करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 31, 2013, 17:54

comments powered by Disqus