सचिन फिर महाशतक से महरूम - Zee News हिंदी

सचिन फिर महाशतक से महरूम



कोलकाता : सचिन तेंदुलकर का महाशतक का इंतजार सोमवार को और बढ़ गया। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन बल्लेबाजी के बादशाह तेंदुलकर क्रीज पर उतरने के बाद से ही पूरे प्रवाह से रन बनाने लगे। एक समय ऐसा लग रहा था कि आज वे अपना महाशतक पूरा कर लेंगे, लेकिन 38 रन बनाकर वे फिर शतक से महरूम हो गए और इस तरह एक बार फिर उनके महाशतक का इंतजार लंबा हो गया।

 

हालांकि, आज की पारी के शुरू में वेस्टइंडीज के अनुभवहीन आक्रमण का सामना करने में किसी तरह की दिक्कत नहीं हुई। तेंदुलकर जब पूरी लय में दिख रहे थे तो शतकों के शतक की उम्मीदें भी बढ़ गई और ईडन गार्डन्‍स पर दर्शकों की संख्या में भी तेजी से इजाफा होने लगा। लेकिन वेस्टइंडीज के लेग स्पिनर देवेंद्र बिशू फिर से भारतीयों के लिए खलनायक बनकर उभरे। उन्होंने यह कीमती विकेट लेकर दर्शकों को खामोश कर दिया।

 

बिशू की शार्ट गेंद को तेंदुलकर ने पुल करके मिडविकेट पर खड़े मार्लेन सैमुअल्स को आसान कैच थमाया। उन्होंने 71 गेंद खेलकर 38 रन बनाए जिसमें पांच चौके शामिल हैं।

 

इस बीच उन्होंने द्रविड़ के साथ 56 रन की साझेदारी की। इस दिग्गज बल्लेबाज ने अपना आखिरी शतक आठ महीने पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप मैच में लगाया था। तब से वह छह टेस्ट मैच की 11 पारियां और चार वन डे मैच खेल चुके हैं। खबर लिखे जाने तक राहुल द्रविड़ ने भी अपने कैरियर का 36वां शतक जड़ दिया और उनकी इस पारी में दूसरे छोर से वीवीएस लक्ष्मण ने उनका बखूबी साथ निभाया।

(एजेंसी)

First Published: Monday, November 14, 2011, 15:48

comments powered by Disqus