Last Updated: Thursday, April 26, 2012, 10:22
नोएडा : इंग्लैंड के तेजतर्रार बल्लेबाज केविन पीटरसन का कहना है कि सचिन तेंदुलकर क्रिकेट खेलने वाले अब तक के सबसे महान खिलाड़ी हैं।
पीटरसन ने यहां एमिटी यूनीवर्सिटी परिसर का दौरा किया और उभरते क्रिकेटरों को क्रिकेट के गुर सिखाए। छात्रों के साथ बातचीत में पीटरसन से मुंबई इंडियंस के खिलाफ कल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग मैच के दौरान तेंदुलकर के खिलाफ टीम की रणनीति के बारे में पूछा गया।
पीटरसन ने खचाखच भरे सभागार में कहा, ‘सचिन शानदार बल्लेबाज हैं। वह क्रिकेट खेलने वाले अब तक के सबसे महान बल्लेबाज हैं। ट्वेंटी-20 में कुछ भी हो सकता है। परिणाम का अनुमान लगाना बहुत मुश्किल होता है और हम दो अंक हासिल करने का प्रयास करेंगे।’
पीटरसन से पूछा गया कि क्रिकेट में उनकी प्रेरणा क्या है, उन्होंने कहा, ‘मैं किसी का अनुशरण नहीं करता। मैं दक्षिण अफ्रीका में पला बढा हूं और मैं जोंटी रोड्स, हैंसी क्रोनिए को देखना पसंद करता था। इनके अलावा मैं मार्क वा को पसंद करता था। कुछ लोग और भी हैं जिन्हें मैं देखना पसंद करता हूं।
आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स में शामिल पीटरसन से लार्डस और फिरोजशाह कोटला की तुलना करने के लिए भी कहा गया। उन्होंने कहा, ‘लार्डस इंग्लैंड का पारंपरिक स्टेडियम है। वे जानकारी रखने वाले लोग हैं। कोटला तेज शोरशराबे वाला (स्टेडियम) है। मैं यहां के दर्शकों का काफी सम्मान करता हूं। यह अन्य स्टेडियमों से ज्यादा शोरशराबे वाला है।’
पीटरसन ने कहा कि भारत भाग्यशाली है कि उसके पास राहुल द्रविड और वीरेंद्र सहवाग जैसे दो महान खिलाडी एक साथ हैं।जब पीटरसन रायल चैलेंजर्स बेंगलूर में शामिल थे तब वह द्रविड के साथ खेल चुके हैं जबकि अब वह सहवाग के साथ दिल्ली की टीम में शामिल हैं।
एक छात्रा ने पीटरसन से पूछा कि क्या वह कुछ हिन्दी शब्द जानते हैं तो उन्होंने कहा, ‘ठीक है, चलो चलो और हिन्दी के कुछ अन्य गंदे शब्द (सम बैड हिन्दी वर्डस)।’
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 26, 2012, 15:52