Last Updated: Wednesday, October 31, 2012, 20:24

नई दिल्ली : सचिन तेंदुलकर को मुंबई में 21 नवंबर को होने वाले बीसीसीआई सालाना पुरस्कार समारोह में 100 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा करने के लिये सम्मानित किया जायेगा जबकि 2011-12 में भारत के शीर्ष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर विराट कोहली को पॉली उमरीगर पुरस्कार से नवाजा जायेगा।
महान बल्लेबाज सुनील गावस्कार को पुरस्कार समारोह में ‘कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट’ पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा । कोहली को इससे पहले आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ वनडे क्रिकेटर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार उन्हें पॉली उमरीगर पुरस्कार में एक ट्राफी और पांच लाख रूपये के चेक से पुरस्कृत किया जायेगा।
तेंदुलकर (2006-07 और 2009-10), वीरेंद्र सहवाग (2007-08), गौतम गंभीर (2008-09) और राहुल द्रविड़ (2010-11) को पहले इस पुरस्कार से नवाजा गया था। अगस्त में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले वीवीएस लक्ष्मण को भी ताज महल पैलेस के चैबंर्स टेरेस में आयोजित किये जाने वाले इस कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा।
भारतीय क्रिकेट के सात महान खिलाड़ियों विजय मर्चेंट, विजय मांजरेकर, दत्तू फडकर, वीनू माकंड, गुलाम अहमद, एम एल जयसिम्हा और दिलीप सरदेसाई को मरणोपरांत पुरस्कार दिया जायेगा। विज्ञप्ति के अनुसार, इन खिलाड़ियों के परिवारवाले पुरस्कार की ट्राफी और 15 लाख रूपये का चेक ग्रहण करेंगे। इस समारोह में पूर्व भारतीय कप्तान गावस्कर को प्रतिष्ठित कर्नल सी के नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार में ट्राफी, प्रशस्ति पत्र और 25 लाख रूपये का चेक दिया जायेगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 31, 2012, 20:18