Last Updated: Tuesday, December 4, 2012, 11:10

सिडनी : पर्थ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना अंतिम टेस्ट मैच खेलने के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने वाले आस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी रिकी पॉन्टिंग ने सोमवार को कहा कि सचिन तेंदुलकर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं जिनके खिलाफ उन्होंने क्रिकेट खेला।
यह पूछे जाने पर कि उनके समय का सबसे बड़ा बल्लेबाज कौन है। इस पर पॉन्टिंग ने कहा, ‘मुझे लगता है कि सचिन सबसे बड़े खिलाड़ी हैं जिनके खिलाफ मैंने क्रिकेट खेला। सचिन ने हमारी सरजमीं पर अच्छा क्रिकेट खेला।’
पॉन्टिंग ने 168 टेस्ट मैच खेलने के बाद क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। इन मैचों में उन्होंने 51.85 की औसत से 13,378 रन बनाए। इसमें उनके 41 शतक और 62 अर्धशतक शामिल हैं। पॉन्टिंग ने 375 एकदिवसीय मैच खेले। एकदिवसीय मैचों में पॉन्टिंग के नाम 13,704 रन हैं। इनमें उनके 30 शतक शामिल हैं।
वेबसाइट इएसपीएनक्रिसिनफो डॉट कॉम के मुताबिक पॉन्टिंग ने कहा,‘सचिन के बाद ब्रायन लारा ने मेरी रात की नींद हराम की क्योंकि मैं जानता था कि वह अकेले ही मुकाबले को पलट सकता है।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, December 3, 2012, 20:22